राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में दीवार गिरने से व्यापारी की मौत, पूर्व सचिव पर लगे ये आरोप - दीवार गिरने से एक व्यापारी की मौत

कोटा में सब्जी मंडी में दीवार गिरने से एक व्यापारी की मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए. फिलहाल मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

wall collapse in vegetable market
wall collapse in vegetable market

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 2:41 PM IST

हादसे के चश्मदीद

कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र की धानमंडी स्थित बड़ी सब्जी मंडी में दीवार गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. गनीमत रही की घटना के वक्त अधिकांश व्यापारी सब्जी मंडी में सौदा खरीदने के लिए गए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. यह दीवार 20 फीट लंबी और 10 फीट ऊंची थी, जो कि सुबह 7:45 बजे भरभराकर गिर गई. गुमानपुरा थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि दीवार गिरने से अपना ठेला जमा रहे सकतपुरा निवासी 62 वर्षीय रमेश चंद्र मेघवाल की मौत हो गई है. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

हादसे में जख्मी नासिर ने बताया कि उनकी पीठ पर दीवार गिर गई, जबकि रमेश चंद्र के सिर पर चोट आई और उनका सिर फट गया. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें ऑटो की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. नासिर ने आगे बताया कि घटना के समय रमेश चंद्र अपना ठेला जमा रहे थे, जबकि उनकी पत्नी लटूरी बाई हादसे में बाल-बाल बच गई, क्योंकि वो मंडी में सौदा खरीदने के लिए गई थी.

इसे भी पढ़ें -अलवर में दीवार ढहने से एक बुजुर्ग महिला व उसकी पोती हुई घायल, मिलने पहुंचे विधायक

हादसे में जख्मी निहालचंद ने बताया कि दीवार पर ही पिछले लंबे समय से पेड़ उग गया था, जो काफी बड़ा हो गया था. इसकी जड़ों से दीवार कमजोर होकर लगातार झुक रही थी. इसके बावजूद मंडी प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते बुधवार को यह हादसा हो गया. इस हादसे में तीन बाइक, चार ठेले समेत व्यापारियों की सब्जी व अन्य सामग्री दब गई. वहीं, अब व्यापारियों ने मंडी के पूर्व सचिव हेमलता मीणा पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पूर्व सचिव ने उन्हें सब्जी मंडी में बैठने से रोक दिया था और पिछले तीन साल से वो सड़क पर बैठने को मजबूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details