सांगोद (कोटा). सांगोद के चैतन्य हनुमान मंदिर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर शुक्रवार को सांगोद व्यापार संघ की बैठक आयोजित हुई. जिसमें व्यापारियों ने नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर दी जा रही चेतावनी और नोटिस पर चर्चा की गई.
व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों की चेतावनी के बाद अधिकतर व्यापारियों ने स्वतः अतिक्रमण को हटा लिया है. इसके बाद भी नगर पालिका की ओर से दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं. जिससे व्यापारियों में डर और रोष व्यापत है.
बैठक में व्यापारियों ने पालिका कर्मचारियों की ओर से नोटिस देने के दौरान अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. बैठक के बाद व्यापार संघ के पदाधिकारी ने सदस्यों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री और सांगोद विधायक के नाम ज्ञापन दिया.