राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: एम्बुलेंस चालकों पर परिवहन विभाग ने कसी नकेल, निर्धारित किराया किया तय - कोटा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार

कोटा में कोरोना संक्रमण के चलते कालाबाजारी चरम पर है. जहां एम्बुलेंस चालक मरीजों और शवों को लाने ले जाने में मनमाना किराया वसूल रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने सभी एम्बुलेंस का किराया तय किया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. जिसमें शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

rajasthan latest news  kota latest news
एम्बुलेंस चालकों पर परिवहन विभाग ने कसी नकेल

By

Published : May 11, 2021, 7:41 PM IST

कोटा. कोरोना की दूसरी लहर में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमें जरूरत की चीजों के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. खासकर इन दिनों एम्बुलेंस चालक मरीजों और शवों को लाने ले जाने में मनमाना किराया वसूल रहे हैं. जिसकी मनमानी को रोकने के लिए कोटा परिवहन विभाग ने एम्बुलेंस और शव वाहनों का किराया निर्धारित किया है.

बता दें कि एम्बुलेंस और शव वाहनों का 10 किमी का आने और जाने का किराया 500 रुपए तय किया है. साथ ही 10 किमी के बाद अलग अलग श्रेणी की एम्बुलेंस वाहनों का किराया 12.50, 14.50 और 17.50 रुपए प्रति किमी तय किया है.

कंट्रोल रूम पर कर सकते हैं शिकायत

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड़ ने बताया कि एम्बुलेंस और शव वाहन संचालकों की ओर से परिवहन मुख्यालय की तरफ से तय किए गए किराए से अधिक राशि वसूली की शिकायत मिल रही थी. शिकायतों के समाधान के लिए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय छत्रपुरा पर कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पढ़ें:विधायक भरत सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- प्रभारी सचिव और मंत्री की व्यवस्था भ्रम है, इसे समाप्त किया जाए

इसके अलावा एम्बुलेंस और शव वाहन संचालक की ओर से तय किराए से अधिक किराया वसूली की शिकायत इन नम्बरों पर 0744-2363316 दर्ज करवाई जा सकती है.

विभाग की टीम ने किया डिकॉय ऑपरेशन

विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक बनकर निजी हॉस्पिटल झालावाड़ रोड कोटा के सामने खड़ी हुई एम्बुलेंस के चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से स्टेशन क्षेत्र के लिए एक शव को पहुंचाने के लिए फोन किया. जिसपर एम्बुलेंस संचालक ने मेडिकल कॉलेज कोटा से स्टेशन क्षेत्र के 1500 रुपए चार्ज बताया. जबकि मेडिकल कॉलेज से स्टेशन क्षेत्र की दूरी मात्र 14 किमी है.

नियमानुसार 10 किमी के 500 रुपए अतिरिक्त किमी 18 (आने व जाने) के 261 रुपए कुल 761 रुपए चार्ज बनता है. टीम के सदस्यों ने तय किराया से अधिक राशि मांगने पर एम्बुलेंस को सीज कर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय छत्रपुरा पर खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details