कोटा. शहर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इशरत उर्फ नांजी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ अब तक 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, फिरौती वसूलना, जानलेवा हमले के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के मुकदमे शामिल हैं. आरोपी बच्चा गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. साथ ही वर्तमान में गैंग का मुखिया बनकर संचालन भी कर रहा था.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी कोटा रेंज स्तर पर टॉप टेन अपराधियों में पहले नंबर पर है. उसके खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के थानों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से 12 मुकदमों में वह फरार था, पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. जबकि अन्य के मुकदमे उसके खिलाफ न्यायालय में लंबित चल रहे हैं. जिनमें भी वह पेशियों पर नहीं जा रहा था. आरोपी के बूंदी के देई थाने के लाम्बा बरड़ा में होने की सूचना मिली थी. जिस पर उद्योगनगर सीआई मनोज सिंह सिकरवार व नीरज गुप्ता के नेतृत्व में टीम भेजी गई थी. जहां से आरोपी को डिटेन कर कोटा लाया गया था. जिसके बाद गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:जोधपुर पुलिस ने पकड़ा 1 लाख का इनामी बदमाश विक्रम नांदिया, दिनेश बंबानी को भी किया अरेस्ट