राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाघिन MT-2 की मौत पर भड़के राजावत, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Kota Mukundra Tiger Reserve Hills

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक बाघिन की मौत हो गई. पूर्व विधायक भवनी सिंह राजावत ने बाघिन की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Death of tigress MT-2,  Kota Mukundra Tiger Reserve Hills
मुकुंदरा रिजर्व की बाघिन MT-2 की मौत

By

Published : Aug 3, 2020, 3:50 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).कोटा जिले के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में बीते 10 दिनों में 2 बाघों की मौत का मामला सामने आया है. मुकुंदरा में सोमवार को बाघिन एमटी-2 की मौत हो गई. वहीं, कुछ दिनों पहले बाघ एमटी-3 ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि बाघिन एमटी-2 ने कुछ महीनों पहले 2 शावकों को जन्म दिया था.

पूर्व विधायक ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

मुकुंदरा में बाघिन की मौत पर रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी और डिप्टी मनजीत सिंह सहित वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचे. साथ ही सूचना पर लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुकुंदरा रेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व एरिए के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बाघों की मॉनिटरिंग ठीक से नहीं कर रहे हैं, बाघों की मौत होना बड़ी दुखद घटना है.

पढ़ें-कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

राजावत ने कहा कि सरकार को संबंधित अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस मुकुंदरा के विकास पर करोड़ों रुपए लगाए गए, लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि बाघ और बाघिन की मौत पर जांच करवानी चाहिए क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही के कारण बाघों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details