रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में बाघिन MT-2 का शव सोमवार को मिला. वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-2 बाघिन की मौत वैटेनरी डॉक्टरों के मुताबिक 48 घंटे पहले होना बताया गया है.
बता दें कि, यह बाघिन 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ MT-1 के साथ राह रही थी. इस MT-2 को मुकुंदरा टाईगर रिजर्व हिल्स में दिसम्बर 2018 में रणथंभौर अभ्यारण्य से मुकुंदरा में लाया गया था. जिसका शव 3 अगस्त को बहुत ही बुरी स्थिति में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बेवड़ा तलाई में मिला. इस बाघिन ने कुछ महीनों पहले 2 शावको को भी जन्म दिया था.
बाघिन की मौत के बाद विभाग की ओर से अभी तक एक शावक की तलाश की गई है. अभी भी एक शावक विभाग की नजरों से दूर है. वहीं वेटनरी डॉक्टर के अनुसार शावक कमजोर बताया गया, साथ ही उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा बताया. साथ ही डॉक्टर की ओर से उसका उपचार किया गया है. फिलहाल, उसकी स्थिति ठीक बताई जा रहा है.
पढ़ें-बाघिन MT-2 की मौत पर भड़के राजावत, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव गर्ग ने बताया कि बाघिन को मरे हुए, तकरीबन 48 घंटे हो गए. वहीं बाघिन के पेट पर चोट के निशान तो हैं, वहीं सिर पहले से इंजर्ड था. इसलिए वह पूरा ही खत्म हो गया. वहीं एक और वेटनरी डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाघिन के एक शावक को बरामद किया है. जो कमजोर हालात में था, जिसको फ्रूट थेरेपी दी गई है. वहीं उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा निकला जहां घाव हो गया है, फिलहाल वह अब स्वस्थ है.