कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. वहीं प्लाज्मा थैरेपी डोनेट करने वाले भी आगे आ रहे हैं. सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया. प्रदेश में अभी तक परिवार के एक साथ तीन सदस्यों द्वारा प्लाज्मा डोनेशन का पहला मामला है.
कोटा में कोरोना के कहर के बीच प्लाज्मा डोनेशन के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं. इसके चलते सोमवार को रंगबाड़ी निवासी माहेश्वरी समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कोरोना की जंग जीतने के बाद दूसरों की मदद करते हुए एक साथ प्लाज्मा डोनेशन किया है. टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कृष्णा नगर रंगबाडी रोड स्थित शगुन मैरिज गार्डन के पास निवासी मनोज न्याती, साक्षी न्याती और सारांश न्याती ने कोरोना को मात देकर अब दूसरों के जीवन को बचाने का निर्णय किया है. कोटा में प्लाज्मा डोनेशन का ये 27वां मामला है.
यह भी पढ़ें.इटावा में एक अधेड़ ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी