राजस्थान

rajasthan

कोटा : तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 90 लाख की अफीम समेत तीन अंतरराज्यीय तस्कर अरेस्ट

By

Published : Dec 5, 2019, 7:56 PM IST

रामगंजमंडी में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से 9 किलो अफीम और तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रुपए बताई जा रही है.

interstate smugglers arrested in kota, kota opium smuggling case, रामगंजमंडी कोटा न्यूज, कोटा अफीम स्मगलिंग मामला, कोटा न्यूज, kota latest news
interstate smugglers arrested in kota, kota opium smuggling case, रामगंजमंडी कोटा न्यूज, कोटा अफीम स्मगलिंग मामला, कोटा न्यूज, kota latest news

रामगंजमंडी (कोटा).कस्बे की थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम तस्करों के पास से 9 किलो अफीम और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है. इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है और जिला पुलिस की ये पिछले 15 वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

9 किलो अफीम और कार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

जिला कोटा ग्रामीण में पिछले एक माह से अवैध मादक पदार्थ और हथयार की तस्करी के लिए की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान 4 दिसंबर को वृत्ताधिकारी मनजीत सिंह के सुपर विजन में थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में थाना रामगंज मंडी पुलिस गोयन्दा रोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर विशेष कार्रवाई करते हुए तीन अंतराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को 9 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में किसानों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला भी फूंका

इन गिरफ्तार अपराधियों के नाम त्रिलोक चंद पुत्र भंवरलाल उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर भवानी मंडी, परवेज पुत्र सफी मोहम्मद उम्र 56 साल व सरफराज पुत्र परवेज उम्र 34 साल निवासी भवानीमंडी है. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से अफीम के ऑर्डर प्राप्त कर मध्यप्रदेश से खरीदते थे और पंजाब हरियाणा आदि राज्यों में इसकी सप्लाई की जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details