कोटा.जिले में भामाशाह मंडी के किसान भवन में पिछले दो दिनों गुरुवार से राष्ट्रीय किसान संगठन का तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर में देशभर से संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट रहे है. यह संगठन आगामी दिनों में केंद्र सरकार से किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने की रूपरेखा तैयार कर रहा है.
इस संगठन की मुख्य मांग यह है कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिले. साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू की जाए. संगठन ने कहा कि खेती, किसानी का स्ट्रक्चर सरकार सुधारती है और उस पर से युवा कृषि से मुंह मोड रहे है. लगभग 70 से 80 फीसदी युवाओं को कृषि से रोजगार मिलेगा. साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने कृषि पर नोटबंदी का बुरा असर पड़ने और इससे उभारने के लिए सरकार से मांग की है. इस संगठन के पदाधिकारियों ने यह सारी मांगे प्रशिक्षण शिविर के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा.