कोटा. डैम रिहैबिलिटेशन इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (DRIP) के जरिए चंबल वैली के तीन बांधों के पुनरुद्धार का कार्य शुरू होना था. इसके लिए स्वीकृति 2 साल बाद मिली, लेकिन अब भी कार्य आचार संहिता के चलते अटकने का अंदेशा बढ़ गया है. इसके टेंडर 14 अगस्त को जारी किए गए हैं और आगामी 12 सितंबर को टेक्निकल बिड खोली जाएगी. इसके बाद टेंडर अप्रूवल के लिए राज्य सरकार और वहां से सेंट्रल वाटर कमीशन और वर्ल्ड बैंक भी जाएंगे. यह अनुमति 2 महीने में आना संभव नहीं है. ऐसे में आचार संहिता होने के चलते वर्क ऑर्डर जारी नहीं हो पाएंगे. डैम के जीर्णोद्धार का कार्य अगले साल होने की उम्मीद है. इस कार्य के लिए फाइनल अप्रूवल भी बजट घोषणा के 3 साल बाद हुई है. कोटा बैराज के प्रभारी और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि बांध के सिविल स्ट्रक्चर की रोबोटिक जांच करवाई थी. रोबोट ने पानी के अंदर सिविल स्ट्रक्चर की पूरी वीडियो ग्राफी व अंडर वाटर सर्वे किया था. इसकी पूरी रिपोर्ट भी बाद में सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार की गई थी. इसके बाद ही बांधों पर क्या-क्या काम होने हैं, इसका खाका तैयार किया गया.
122 करोड़ के जारी किए हैं टेंडर : डब्ल्यूआरडी विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि ड्रिप प्रोजेक्ट के तहत चंबल वैली के राणा प्रताप सागर बांध रावतभाटा, जवाहर सागर बांध बूंदी और कोटा बैराज का रोबोटिक अंडरग्राउंड वॉटर सर्वे और कंप्यूटराइज्ड जांच करवाई थी. इसके बाद तीनो डैम में 182.78 करोड़ रुपए से हाइड्रो मैकेनिकल, सिविल और इंस्ट्रूमेंट के कार्य होने हैं. इसमें 122.39 करोड़ के वर्क टेंडर अप्रूवल के बाद निविदा जारी की हैं. इनमें हाइड्रो मैकेनिकल वर्क के लिए 40.21 करोड़ आरपीएस, 22.09 जेएस व 32.05 कोटा बैराज के लिए जारी हुए हैं. इसी तरह से सिविल वर्क में आरपीएस डैम के 20.93 व कोटा बैराज के 7.11 करोड़ रुपए के टेंडर अनुमति के बाद लगा दिए हैं. इसमें जेएस डैम में सिविल वर्क के टेंडर 50.13 करोड़ का अनुमति के लिए गया हुआ है, टेंडर अप्रूवल होते ही निविदा जारी कर दी जाएगी.
पढ़ें चंबल का रौद्र रूप, खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर पानी, देखिए Video