राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: चोरों ने बोला बाबा रामदेव मंदिर में धावा, दानपेटी से चुराए 35 हजार रुपए - Theft in Baba Ramdev Temple

कोटा के रामगंजमंडी खैराबाद कस्बे में रामदेव मंदिर में देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दानपेटी में रखी दानराशि चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि वहीं जब मंदिर के पुजारी मोहलाल जब अलसुबह मंदिर पर पूजा करने आए तो देखे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला. चोरी की गई रकम 35 हजार के करीब बताई जा रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
चोरों ने बाबा रामदेव मंदिर के दानपेटी पर किए हाथ साफ

By

Published : Feb 15, 2021, 2:06 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड के खैराबाद कस्बे में बैरवा कॉलोनी में वार्ड नं 9 स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर सोमवार को देर रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और दानपेटी का भी ताला तोड़ कर रखे दानराशि करीब 35 हजार रूपए चुरा ले गए. वहीं जब मंदिर के पुजारी मोहलाल जब अलसुबह मंदिर पर पूजा करने आए तो देखे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और साथ ही दानपेटी का भी ताला तोड़ कर करीब 35 हजार की दानराशि की चोरी हो गई है.

चोरों ने बाबा रामदेव मंदिर के दानपेटी पर किए हाथ साफ

यह भी पढ़ें:वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

वहीं दानपेटी में चोरों ने चिल्लर छोड़ कर बड़े- बड़े नोटो की चोरी की है, तो ऐसे में पुजारी ने आस पास के लोगो को चोरी की घटना की जानकारी दी जिसके बाद मंदिर परिसर में लोगो का भारी संख्या में जमावड़ा हो गया. वहीं इसके बाद ग्रामीणों और पुजारी ने खैराबाद पुलिस चौकी में मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद वहीं पुलिस ने मौके पर रखी चीजों की तस्तिफ शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details