कोटा.जिले के गुमानपुरा थाना इलाके में एक बैंक में सेंधमारी का मामला सामने आया है. हालांकि चोरों को स्ट्रांग रूम की चाबी नहीं मिलने के चलते वे केवल कंप्यूटर का मॉनिटर ही उठाकर फरार हो गए. चोर बैंक में पीछे के रास्ते के रोशनदान के जरिए अंदर घुसे थे.
रोशन दान में सेंध मारकर बैंक में पहुंचे चोर यह पूरी घटना बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर बेखौफ होकर चोरी करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार गुमानपुरा थाना इलाके स्थित दी कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की ब्रांच सब्जी मंडी कार्यालय के नजदीक स्थित है. जहां बुधवार देर रात 2 अज्ञात चोर रोशनदान से प्रवेश कर गए.
पढ़ें- एक दिन से लापता छात्र का कुएं की झाड़ियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जिसके बाद वो बैंक में लगे ताले को तोड़कर बैंक के अंदर आ गए. जहां पर उन्होंने सबसे पहले तो आते ही CCTV कैमरे बंद करने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने बैंक के राउटर को CCTV की डीवीआर समझकर बंद कर दिया. इसके बाद चोरों ने सभी अलमारियों को खंगाला और बैंक के स्ट्रांग रूम की चाबी तलाशी. हालांकि, जब चाबी नहीं मिली तो हताश होकर चोरों ने कंप्यूटर के तीन मॉनिटर उठा लिए और चलते बने.
चोर CCTV कैमरे की डीवीआर समझकर राउटर को भी ले गए हैं, यह पूरी घटना बुधवार 9:15 बजे के आसपास की है. वहीं, जब गुरुवार को बैंक खुला तो बैंक कर्मियों को इस पूरी घटना का पता चला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गुमानपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू की.