MBBS की एक सरकारी सीट के लिए 36 विद्यार्थियों में होगा कंपटीशन. कोटा.मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2023) का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. देशभर के लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, साथ ही मेडिकल सीट भी बढ़ रही हैं. इस साल करीब 1,12,000 से ज्यादा मेडिकल सीटों पर नीट यूजी 2024 के जरिए प्रवेश मिलेगा.
1 सरकारी सीट के लिए 36 प्रतिभागी देंगे परीक्षा : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि करीब 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस बार परीक्षा देंगे. ऐसे में 48 फीसदी यानि कि 54000 निजी या डीम्ड यूनिवर्सिटी और 58000 सरकारी सीट होंगी. इसके आधार पर माना जा सकता है कि एक मेडिकल सीट के लिए जहां पर 19 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, तो वहीं यह आंकड़ा सरकारी सीट के लिए 36 विद्यार्थियों का होगा.
इस बार 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी नीट की परीक्षा दे सकते हैं इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024 का सिलेबस जारी, नई शिक्षा नीति के तहत किए गए ये महत्वपूर्ण बदलाव
40 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे :परिजात मिश्रा का कहना है कि वर्तमान में देश में 706 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें 1,08,915 सीट हैं. पिछले साल 10,000 से ज्यादा मेडिकल सीट बढ़ी थी, इस साल यह आंकड़ा 4 से 5 हजार के बीच हो सकता है. इस साल करीब 40 से 45 नए मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना है, जिनमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों श्रेणियां के मेडिकल कॉलेज हैं. सभी कॉलेजों को अगले साल 2024 में ही लेटर आफ परमीशन (एलोपी) जारी होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई में एग्जाम के बाद जुलाई में काउंसलिंग से एमबीबीएस एडमिशन शुरू होने तक नए कॉलेज खुल जाएंगे और एमबीबीएस की सीट भी बढ़ जाएंगी. नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या भी 750 के आसपास हो जाएगी.
एडिशनल बायोलॉजी वाले विद्यार्थियों को भी मिली अनुमति :करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट का कहना है कि स्टूडेंट की संख्या बढ़ने का एक कारण यह भी है कि नेशनल मेडिकल कमिश्नर के आदेशानुसार एडिशनल बायोलॉजी वाले बच्चे भी नीट के एग्जामिनेशन में बैठ सकते हैं. अभी तक ये बच्चे एग्जामिनेशन में नहीं बैठ पाते थे, उन्हें कोर्ट के जरिए मान्यता मिलने पर ही एलिजिबल माना जाता था.
21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दे सकते हैं परीक्षा :पारिजात मिश्रा का कहना है कि पिछले साल में करीब 23 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. फीस जमा करने वाले कैंडिडेट की संख्या 20,87,462 थी, इनमें से 40 से 50 हजार बच्चे ऐसे थे, जो परीक्षा नहीं दे पाए थे. ऐसे में 20,38,596 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस बार मानना है कि तकरीबन 23 लाख के आसपास बच्चे नीट 2024 के लिए अप्लाई करेंगे और परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 21.50 लाख से 22 लाख के बीच हो सकते हैं.