राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गई महिला, बस से 60 लाख के जेवरात से भरा सूटकेस गायब

कोटा के नयापुरा बस स्टैंड पर एक बस में से एक अज्ञात व्यक्ति महिला यात्री का सूटकेस ले गया. महिला के अनुसार सूटकेस में करीब 60 लाख के सोने के जेवरात थे.

theft of suitcase of a lady passenger
बस में से 60 लाख के जेवरात से भरा सूटकेस गायब

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 3:33 PM IST

बस में से 60 लाख के जेवरात से भरा सूटकेस गायब

कोटा.शहर के नयापुरा बस स्टैंड पर एक महिला यात्री का सूटकेस गायब होने का मामला सामने आया है. बस में सवार एक महिला का ध्यान हटते ही एक अज्ञात व्यक्ति सूटकेस उठाकर ले गया, जिसमें 60 लाख के जेवरात होने की बात कही जा रही है. नयापुरा थानाधिकारी ने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें आरोपी को महिला ने पहचान भी लिया है. पुलिस की ओर से मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

नयापुरा थानाधिकारी हरीश चौधरी ने बताया कि महिला बस में बैठी हुई थी. इस दौरान वो फोन चलाने लगी और सामान से नजर हटते ही एक व्यक्ति उसका सूटकेस उठाकर ले गया. इस सूटकेस में करीब 60 लाख से ज्यादा कीमत के सोने के जेवरात थे. जब महिला को सूटकेस नजर नहीं आया, तो उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान वहां कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी भी मौजूद थे, जिन्होंने महिला के सूटकेस की तहकीकात शुरू करवाई. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई.

पढ़ें :जयपुर ट्रिपल मर्डर केस : आरोपी ने दुकानदार से कहा था- मांस काटने का चाकू चाहिए, CCTV फुटेज आया सामने

सीसीटीवी फुटेज में सूटकेस ले जाता हुआ दिखा व्यक्ति : उन्होंने बताया कि घटना सुबह 10:45 बजे की है. इसके बाद रोडवेज पुलिस चौकी से भी टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज में सूटकेस ले जाता हुआ एक व्यक्ति नजर आया, जिसे पीड़ित महिला ने पहचान भी लिया. हालांकि, उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पड़ताल जारी है.

ड्राइवर सीट के पीछे रखा था सूटकेस :महिला का रिश्तेदार व कोटा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता झालावाड़ हरी नगर फर्स्ट निवासी कल्पना सिंह पत्नी सुदर्शन सिंह है. वो अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा के राजगढ़ शाहपुरा गई थी. वहां से भी वो अपनी बहन के साथ अपने पीहर बूंदी चली गई थी. इसके बाद वो अपनी बहन के साथ ही बूंदी से कोटा पहुंची थी. बस में कल्पना अकेली बैठी हुईं थीं. उन्होंने बताया कि सूटकेस भारी होने के चलते ड्राइवर सीट के पीछे रखा था. कल्पना खुद ड्राइवर सीट के बाद एक सीट छोड़कर पीछे बैठी हुई थी. कल्पना का कहना है कि वह थोड़ी देर मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गई, इस बीच मौका पाकर एक अज्ञात व्यक्ति उसका सूटकेस उठाकर ले गया. कल्पना का कहना है कि वह पहले से बस में मौजूद था. उस सूटकेस में उसका 100 तोला सोने के जेवर थे. इसके अलावा एक लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के कपड़े भी थे.

"इस मामले में अभी पीड़िता ने एफआईआर नहीं दी है. सूटकेस को कोई गफलत में उठाकर लेकर गया है या जानबूझकर, इस संबंध में भी जांच की जा रही है. हम सीसीटीवी फुटेज से लेकर हर एंगल पर जांच कर रहे हैं." - नयापुरा थाना अधिकारी हरीश चौधरी

Last Updated : Dec 1, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details