राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : पंचायत चुनाव से पहले दूर की पानी की समस्या...ग्रामीणों ने बना दिया सरपंच - रामगंजमंडी पानी समस्या

रामगंजमंडी की लक्ष्मीपुरा पंचायत के लोग कई सालों से पानी की समस्या से परेशान थे. गुमान सिंह नाम के एक शख्स ने पहल की और निजी पैसों से पानी की समस्या को दूर किया तो गांव वालों ने उसे सरपंच बना दिया.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
चुनाव से पहले ही पानी की समस्या दूर

By

Published : Feb 7, 2020, 7:42 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की लक्ष्मीपूरा पंचायत में पिछले कई सालों से पानी की समस्या थी. महिलाएं पानी भरने के लिये सरकारी नलों के भरोसे अपने नंबर का इंतजार करती नजर आती थीं. इस बार पंचायत चुनाव से पहले ही एक व्यक्ति की पहल ने गांव में पानी की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया.

चुनाव से पहले ही पानी की समस्या दूर

इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2 हजार 610 हैं, जिनमें 1 हजार 374 पुरुष और 1 हजार 236 महिला मतदाता हैं. हर बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को उम्मीदवारों के सामने रखा, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. जिसके बाद गुमान सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले ही अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकियां हर वार्ड और चौराहों पर लगवा दीं.

गांव में लगाई गई पानी टंकी

अब इस गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है. जिसके बाद गांव वालों ने अपनी उम्मीदों पर खरे उतरने पर गुमान सिंह को भारी मतों से विजयी बना दिया.

ग्रामीण पहले दूर से लाते थे पानी

यह भी पढ़ें. स्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

ग्रामीण युवक रवि कुमावत का कहना है, कि सरपंच चुनाव से पहले गुमान सिंह ने पंचायत के हर वार्ड और चौराहे पर पानी की टंकियां लगवा दीं. पानी भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दिए. ईटीवी भारत ने लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमान सिंह से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, कि ''मैं पिछले 15 सालों से इस पंचायत में उपसरपंच के पद पर रहा. उस समय पानी की समस्या पर काम नहीं कर पाया. जैसे ही क्षेत्र में बनने वाली हाईवे सड़क पर मेरी जमीन आई तो उसके 5 करोड़ मिले.

यह भी पढ़ें.Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता

जिसके बाद गांव में सामाजिक सरोकार के तहत पंचायत में तकरीब 50 पानी की टंकियां लगवाईं. जिसमें तकरीबन 10 लाख रुपए का खर्च आया, जो निजी तौर पर किया गया. साथ ही ट्यूबेल भी खुदवाया.''

ग्रामीण महिलाओं का कहना है, कि पंचायत में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. महिलाओं की मांग है, कि घर-घर में पानी सप्लाई के लिए नल कनेक्शन लगवाए जाएं.

गुमान सिंह का कहना है, कि ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास जताकर सरपंच बनाया है. अब इस पंचायत में पानी की समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए विधायक से बात कर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य भी पूरा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details