रामगंजमंडी (कोटा).जिले में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में एक शिक्षक की ओर से उसके स्कूल की छात्रा को छेड़ने का मामला सामने आया है. घटना का पता लगने पर ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी.
ग्रामीणों ने शिक्षक को जमकर पीटा उपखंड क्षेत्र की उप तहसील चेचट में राजकीय वरिष्ट उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया. वहीं विद्यालय के ताला लगा दिया.
पढ़ें:परिणाम के बाद राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी तेज, बीजेपी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं : मेघवाल
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मौके पर चेचट थाना प्रभारी अब्दुल हकीम शेख मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश मीणा और शिक्षक महेश को हिरासत में लेकर थाने ले आए. वहीं मामला बढ़ते देख उपखंड अधिकारी चिमनलाल और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. तब जाकर मामला शांत हुआ. लेकिन चेचट थाना पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कह पा रही है.
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल प्रिंसिपल की जम कर धुनाई कर प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले किया. दिन भर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं ग्रामीणों के साथ मिल परिजनों ने चेचट थाने में मामला दर्ज करवाया. चेचट थाना प्रभारी अब्दुल हकीम शेख में बताया कि बालिका के पिता ने अपनी बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रिंसिपल पर मामला दर्ज करवाया है जिस पर प्रिंसिपल पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.