राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंदन पेड़ चोरों का आतंक जारी, पड़ोसी जागे तो कटे हुए पेड़ को छोड़ भागे चोर - kota news

कोटा के वीवीआईपी एरिया से एक बार फिर चोर चंदन पेड़ चुराने पहुंच गए. लेकिन उनकी कोशिश पड़ौसी के जाग जाने से नाकामयाब हो गई. अब तक चंदन पेड़ चोरी गैंग 10 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है.

sandalwood tree thieves kota, कोटा चंदन पेड़ चोर

By

Published : Sep 4, 2019, 2:27 PM IST

कोटा.चंदन पेड़ चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. अब तक 10 से ज्यादा पेड़ चोरी हो चुके है. एक बार फिर नयापुरा थाना क्षेत्र के वीवीआईपी एरिया सिविल लाइंस से देर रात चंदन चोरों ने चंदन का पेड़ चुराने की कोशिश की, लेकिन इस बार वे इसमे कामयाब नही हो सके. चोरों ने कटर की सहायता से पेड़ काट भी लिया था, लेकिन पड़ौसी के जाग जाने से वे मामला बिंगड़ते देख पेड़ को छोड़ कर वहां से फरार हो गए.

कोटा में चंदन पेड़ चोरों का आतंक जारी

मामला देर रात का है जब नयापुरा के सिविल लाइन्स इलाके में कलेक्टर बंगले के पीछे पीडब्ल्यूडी में अधीक्षण अभियंता एनके जोशी के सरकारी क्वार्टर में लगे चंदन के पेड़ को चोरों ने निशाना बनाया. जोशी अपने कार्य से कोटा से बाहर गए हुए थे. तभी देर रात चोरों ने अपने चिरपरिचित अंदाज में इलेक्ट्रॉनिक कटर से पेड़ काट दिया, लेकिन उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने आवाज सुन ली और उसके पूछने पर चोर पेड़ को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

घटना की सूचना नयापुरा थाने में दी गई. जिस पर नयापुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले न्यायधीश के सरकारी बंगले, शिवपुरी धाम, सीवी गार्डन, जल संसाधन विभाग के दफ्तर और भीतरिया कुंड इलाके से 10 से ज्यादा चंदन पेड़ चोरी हो चुके है. जिनमें आज तक पुलिस के हाथ खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details