राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

35 दिन तक ये चार ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित होंगी, जानिए डिटेल - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

four trains routes have been changed उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा से गुजरने वाली चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

four trains passing through Kota,  four trains routes have been changed
35 दिन तक ये चार ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित होंगी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 4:55 PM IST

कोटा.उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रीमॉडलिंग और दोहरीकरण लाइनों के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते कोटा से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है. इस निर्णय के तहत अगले 35 दिन तक द्वारिका एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस और अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा.

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक बाराबंकी स्टेशन पर रीमॉडलिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इसके अलावा बारांबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज व जफराबाद खण्ड को दोहरीकरण लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण कोटा मंडल होकर जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

पढ़ेंः डेगाना से फुलेरा तक 6 घंटे तक रेलगाड़ियां बंद, कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा सबवे

इन ट्रेनों का बदला रूट

  1. द्वारिका एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15635 ओखा से गुवाहाटी 15, 22 व 29 दिसंबर, 5 व 12 जनवरी और ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी से ओखा 18 व 25 दिसंबर, 1 व 8 जनवरी को कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय रूट से संचालित होगी.
  2. कामाख्या एक्सप्रेस 15667 गांधीधाम से कामाख्या 16, 23 व 30 दिसंबर और 6 व 13 जनवरी और ट्रेन संख्या 1568 कामाख्या से गांधीधाम 20 व 27 दिसम्बर और 3 व 10 जनवरी को कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय रूट से संचालित होगी.
  3. ट्रेन नंबर 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस 16, 17, 19, 23, 24 26, 30 व 31 दिसंबर, 2, 6, 7, 9, 13 व 14 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 17, 21, 22, 24, 28, 29 व 31 दिसंबर 4, 5, 7, 11, 12 व 14 जनवरी को बदले हुए मार्ग से चलेगी. ये ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी.
  4. इसी तरह से ट्रेन नंबर 19409 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 व 30 दिसंबर 4, 6, 11 व 13 जनवरी को कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी-गोरखपुर होकर जाएगी. वहीं, ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर से 16, 18, 23, 25 व 30 दिसंबर और 1, 6, 8, 13 व 15 जनवरी को बदले मार्ग से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details