रामगंजमंडी (कोटा). जिले की नगर पालिका पिछले कई दिनों से डंपिंग यार्ड की समस्या से जूझ रही थी. पालिका ने उस समय राहत की सांस ली जब कचरा निस्तारण के लिए पालिका और आंदोलनकारियों में समझौता हो गया. उल्लेखनीय है कि बापू कॉलोनी में शहर का डंपिंग यार्ड है जहां पालिका द्वारा पूरे शहर का कचरा डाला जाता है. वर्तमान में शहर के विस्तार के कारण बापू कॉलोनी स्थित डंपिंग यार्ड आवासीय कॉलोनी के बीच हो गया है.
वहीं वार्ड वासी काफी समय से इस डंपिंग यार्ड को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं. पिछले एक पखवाड़े से कॉलोनी वासी डंपिंग यार्ड में कचरे को नहीं डालने के लिए आंदोलन कर रहे थे.. पिछले चार दिन से नगर का कचरा पालिका की गाड़ियों में ही भरा पड़ा था और उसे खाली करने के लिये कोई स्थान नही था.
पढ़ें- नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक
डंपिंग यार्ड की समस्या के समाधान के लिए ही पालिका द्वारा आपात बैठक बुलानी पड़ी. बैठक में कई पार्षदों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया गया. इस दौरान मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय गौत्तम, पार्षद कमल गुर्जर, कालूराम धाकड़, माया मीणा सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे. आंदोलनकारियों और पालिका के बीच कई बिंदुओं पर समझौता हुआ.