राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः बदमाशों ने चाकूबाजी कर दंपत्ति को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात - Husband stabbed at the shop

शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में बुधवार को बदमाशों ने एक दंपत्ति को चाकूबाजी कर घायल कर दिया. जिनका एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, ये घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस के अनुसार यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है.

सीसीटीवी में कैद हुई चाकूबाजी की घटना,  Woman attacked with knife
बदमाशों ने चाकूबाजी कर दंपत्ति को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

By

Published : Nov 27, 2019, 7:32 PM IST

कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में बदमाशों की ओर से चाकूबाजी करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें बदमाशों ने पहले तो पति पर हमला किया और फिर उसके घर जाकर पत्नी पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

वहीं, पत्नी पर हुआ हमला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर किस तरह से महिला पर हमला कर रहे हैं. इस चाकूबाजी के सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप दंग रह जाएंगे कि आखिर किस तरह से कोटा में बेखौफ होकर बदमाश आतंक फैला रहे हैं.

बदमाशों ने चाकूबाजी कर दंपत्ति को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है. जानकारी के अनुसार श्रीपुरा मछली मार्केट में एहसान की दुकान पर अज्ञात बदमाश आए, जिन्होंने एहसान पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश एहसान के साजिदेहड़ा स्थित घर पर पहुंच गए.

पढ़ें: जयपुरः मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जहां पर बदमाशों ने एहसान की पत्नी खुर्शीदा पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर दंपत्ति का ऑपरेशन भी किया गया है. वहीं, खुर्शीदा के साथ चाकूबाजी की घटना मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

जिसमें यह नजर आ रहा है कि बदमाश मुह पर रूमाल बांध कर महिला पर झपट पड़ता है और उस पर चाकू से हमला करता है. वहीं, एक युवती के बीच में आने पर वह उसे भी घायल कर देता है. मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह घटनाक्रम हुआ है. इसमें पीड़ित पक्ष चार व्यक्तियों के हमले करने की बात कह रहा है. ऐसे में वे उनकी तलाश में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details