रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी से लगातार हुई तेज बारिश ने किसानों को अपनी किस्मत पर रोने को मजबूर कर दिया है. बारिश के कारण खेत जलमग्न हो गए है. जिसमें किसानों की हजारों बीघा जमीन दरिया में तब्दील हो चुकी है. खड़ी फसल खराब होने का रोना रोने वाले किसानों का जीवन अब पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चूका है. ऐसे में सरकारी मदद का नहीं मिलने से किसानों को मुश्किल में डाल रहा है.
वहीं, क्षेत्र में कई खेत तो ऐसे है, जिनमें फसले पानी में डूब गई है. वही ग्रामीण इलाको में किसानों ने कर्ज लेकर फसल बोई थी और क्षेत्र में हो रही बारिश किसानों के अरमानों पर कहर बनकर टूटती नजर आ रही है. ऐसे में किसानों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लगभग सभी किसानों की फसले नष्ट हो गई है. लेकिन सरकार के नुमाइंदे अभी भी क्षेत्र में किसानों की फसलों का 30 प्रतिशत ही खराब बता रहे है. ऐसे में क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई नजर आ रही है.
पढ़ें- भीलवाड़ाः जिंदल शॉ लिमिटेड के खिलाफ विधायक का धरना 11वें दिन भी जारी