कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में युवक ने शुक्रवार को जहर खा लिया. जिसके बाद युवक को परिजनों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि नया नोहरा निवासी ललित लश्करी पेशे से कलर पुट्टी करने का काम करता था.
पत्नी के पीहर जाने के बाद युवक ने खाया जहर, मौत - sucide
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के जहर खाने से शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की लिखित सहमति के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव को सुपुर्द कर दिया.
पति ने जहर खा कर की आत्महत्या
ललित ने करीब ढाई साल पहले लव मैरिज की थी. पिछले कुछ दिनों से उसकी अपनी पत्नी से किसी पारिवारिक कारणों के लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद वह नाराज होकर पीहर चली गई. जिसके बाद ललित ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया.
परिजन उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की लिखित सहमति के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.