कोटा.खेड़ली फाटक फतेहगड़ी चंबल नदी में गुरुवार शाम को एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास करते हए छलांग लगा ली थी. घटना की जानकारी पर भीमगंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवती की तलाशी को लेकर नगर निगम गोताखोर टीम, एसडीआरएफ को बुलवाया गया. जहां रेस्क्यू टीम के जवानों ने नावों से चंबल नदी में खेड़ली फाटक से केशवरायपाटन तक 20 किलोमीटर इलाके तक सर्च ऑपरेशन चलाकर युवती की तलाश की.
युवती के नदी में कूदने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. रात को अंधेरा हो जाने से सर्च ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा. रेस्क्यू टीम ने सुबह होती दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव चंबल नदी से बाहर निकाला गया. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने बताया कि चम्बल नदी में कूदी युवती की शिनाख्त खेड़ली फाटक नंदाजी की बाड़ी निवासी किरण (18) पुत्र नवल किशोर धाकड़ के रूप में हुई है.