राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB को विभाग ने नहीं दी अभियोजन की स्वीकृति, आरोपी के बचाव में कोटा कमिश्नर ने डीएलबी निदेशक को लिखा पत्र - Kota Commissioner wrote letter to DLB Director

ACB की ओर से ट्रैप किए गए फायर ऑफिसर अमजद खान को बचाने के लिए कोटा कमिश्नर ने डीएलबी निदेशक को पत्र लिखा है. जिसमें आरोपी फायर ऑफिसर के खिलाफ ना केवल अभियोजन की स्वीकृति देने से इनकार किया गया है. बल्कि, उसके निलंबन को समाप्त कर उसे बहाल करने के लिए भी लिखा गया है.

अमजद खान,  Amzad Khan
अमजद खान

By

Published : Dec 30, 2019, 11:24 PM IST

कोटा. नगर निगम भ्रष्ट अफसरों को किस तरह बचाने में जुटा हुआ है. इसका पता आपको इस बात से चल जाएगा कि ACB ने फायर ऑफिसर अमजद खान को ट्रैप किया था. लेकिन उसे बचाने के लिए कोटा कमिश्नर की ओर से डीएलबी निदेशक को पत्र लिखा गया है. जिसमें आरोपी फायर ऑफिसर के खिलाफ ना केवल अभियोजन की स्वीकृति देने से इनकार किया गया है. बल्कि, उसके निलंबन को समाप्त कर उसे बहाल करने के लिए भी लिखा गया है.

ACB को विभाग ने नहीं दी अभियोजन की स्वीकृति

वहीं, मामले में ACB के एडिशनल एसपी चंद्रशील का कहना है कि ACB को इसकी भनक तक नहीं लगी और ना ही नगर निगम की तरफ से इसकी कोई सूचना दी गई. डीएलबी से मिले पत्र के आधार पर ACB को ये जानकारी मिली है कि आरोपी अमजद खान के खिलाफ विभाग की ओर से अभियोजन स्वीकृति नहीं दी जा रही है.

पढ़ें- सावधानः नए साल पर हुड़दंग किया तो सख्ती से निपटेगी चित्तौड़गढ़ पुलिस

बता दें कि दरा स्टेशन पर निजी स्कूल चलाने वाले शरद चतुर्वेदी की शिकायत पर 4 मई 2018 को अमजद खान को ACB ने 7 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. वहीं, ACB की कार्रवाई के दौरान अमजद खान ने ACB के सिपाही सतेंद्र पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें सतेंद्र घायल हो गया था.

कोटा कमिश्नर की ओर से लिखा गया पत्र

जिसके बाद सतेंद्र की शिकायत पर कोटा के आर के पुरम थाने में अमजद खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें चालान भी पेश हो चुका है. जिसके लिए कोटा ACB ने विभाग को कई बार पत्र लिखकर अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने मिलकर अमजद खान को बचाने के लिए ACB को अभियोजन की स्वीकृति देने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details