सांगोद (कोटा). खेतों में दूर-दूर तक कई फिट पानी भरा हुआ है. खेतों में भरे पानी के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेतों में पानी भर गया है. इस कारण से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ऐसे में अब किसान करें तो क्या करें.
किसान मुकेश सुमन का कहना है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण खेतों में दिवाली तक अब दूसरी फसल की गुंजाइश नहीं है. पानी के कारण फसलों में 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है. वहीं दूसरी ओर किसान लालचंद सुमन का कहना है कि अब खेतों में कुछ कर नहीं सकते. सब्जी का सारा बीज और लगाई हुई सब्जियां भी नष्ट हो गई है.