कोटा. कोटा में मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से बुधवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसके असर से गलन बनी रही. इस वजह से अधिकतम तापमान 23.7 से गिर कर 20 डिग्री पर आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हुई यह भी पढ़ें :Train पर कोहरे का असर: कुछ ट्रेनों का ठहराव बदला, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह डेमू ट्रेन रद्द रहेगी
बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के मुताबिक सर्दी का सितम फिर बढ़ गया है, जिससे काम पर जाने में परेशानी आ रही है. उन्होंने बताया, कि पिछले 2 दिनों से मौसम साफ था, लेकिन अचानक मौसम फिर बदला और कोहरे के साथ-साथ गलन बढ़ गई, जिस वजह से अब गर्म कपड़े पहन कर निकलना पड़ रहा है.
500 मीटर की विजिबिलिटी, आद्रता 73 प्रतिशत रही
जयपुर मौसम मुख्यालय के मुताबिक साउथ ईस्ट राजस्थान, उदयपुर और कोटा संभाग में ऊपरी हवाओं के घुमाव के कारण मौसम में भी बदलाव हुआ है. बादलों के बने रहने की वजह से न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होगी. गुरुवार को तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना भी है. कोटा सहित बूंदी और झालावाड़ जिलों के भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.
परमाणु नगरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
भारत और पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. परमाणु नगरी पोकरण में सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं. तेज सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. तापमान में 10 से 12 डिग्री की अचानक गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोग घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं अलसुबह आसमान में घना कोहरा छा गया, जो वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है.
तेज सर्दी में यात्रियों को कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के तेवर तेज होने से आमजन की दिनचर्या में बदलाव आने के साथ ही लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं सरहदी जिले का चाधन और नहरी इलाका अबतक सबसे सर्द रहा है. चाधन में 0.03 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का घरों ने निकलना दूभर हो गया है. नोख नाचना सहित सभी क्षेत्रो में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है. सर्दी के तेवरों के तेज होने के चलते लोगों को अलसुबह गर्म चाय और पकौड़ी का भी आनंद लेते देखा गया.