कोटा.जिले में सर्दी का सितम जारी है. मंगलवार को भी शहरवासियों को राहत सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है. शहर के एक हिस्से में न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से स्टेशन क्षेत्र के इलाकों में ज्यादा सर्दी पड़ रही है.
कोटा में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री पर पहुंचा जानकारी के अनुसार हरियाली के बीच बसे स्टेशन क्षेत्र में पारा जीरो डिग्री के नजदीक पहुंचा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र का तापमान 0.6 डिग्री से गिरकर 0.2 डीग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. नए कोटा क्षेत्र का न्यूनतम तापमान भी 2.8 डिग्री सेल्सियम से घटकर 2.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. करीब 1 डिग्री सेल्सियम गिरावट देखी गई है. इसके चलते मंगलवार को अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियम हो गया है.
यह भी पढ़ें- JK लोन की जांच रिपोर्ट: चिकित्सकों की लापरवाही नहीं, ऑक्सीजन पाइप लाइन और ठंड को बताया मौत का जिम्मेदार
वहीं पारे के आंशिक उतार-चढ़ाव के बीच क्षेत्रवासी को सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है. सुबह से रात तक शीतलहर चलती रहती है. बताया जा रहा है कि ठंड का कहर इतनी तेज है कि गर्म कपड़ों में भी लोगों को धूजणी छूटती रहती है. इसलिए ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाड़ौती और अन्य क्षेत्रों में भी सर्दी का कहर जारी है. वहीं लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर हुआ 2.5 डिग्री
फतेहपुर में तीन दिनों से लगातार कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते तापमान भारी गिरावट देखने को मिला है. वहीं कोहरे के साथ चल रही दक्षिणी हवाओं ने सर्दी की मार दुगुनी कर दी है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार मंगलवार का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर हुआ 2.5 डिग्री बता दें कि रविवार को 0 डिग्री और सोमवार को 0.5 डिग्री सेल्सियस रहने के बाद मंगलवार को तापमान 2 डिग्री बढ़कर 2.5 डिग्री सेल्सियस होने की संभावन है. वहीं घटती तापमान और घने कोहरे की वजह से वाहन भी धीरे-धीरे चल रहे हैं. बतया जा रहा है कि सूरज निकलने के बाद लोग कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन बढ़ जाती है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक दो दिन में बारिश होने की संभावना है, जिससे सर्दी का सितम बढ़ सकता है. शेखावाटी में पिछले चार दिन से पारा जमाव बिंदु पर बने रहने से पेड़ पौधे मुरझा गए हैं. वहीं घने कोहरे की वजह से किसानों को पाले से फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. किसानों का कहना है कि सर्दी बढ़ने की वजह से फसलों को नुकसान होगा.
परमाणु नगरी पोकरण में ठंड का सितम जारी
उतरी भारत मे पश्चिमी विक्षोभ और भारी हिमपात के चलते परमाणु नगरी पोकरण में सर्दी के तेवर तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि इस बार सर्दी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. कड़ाके की ठंड ने आमजन के बुरे हाल कर रखा है. पोकरण सहित पूरे उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. जिससे लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
परमाणु नगरी पोकरण में ठंड का सितम जारी जानकारी के अनुसार तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बार की सर्द ने पिछले 40 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्षेत्र में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं सरहदी जिले का चांधन क्षेत्र में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है. साथ ही नोख नाचना सहित सभी क्षेत्रो में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है.