कोटा. दिल्ली से मुंबई जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस से 12 दिसंबर को हुई 70 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. जीआरपी थाना पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह भी तेजस राजधानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट के पद पर काम कर रहा था और इस चोरी को उसने अपने साथी अटेंडेंट के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
जीआरपी थाने के निरीक्षक मनोज सोनी ने बताया कि करौली जिले के बुकरावली निवासी 28 वर्षीय रामवीर जाटव है. यह मुख्य आरोपी है, जिसने तेजस एक्सप्रेस के थर्ड एसी के कोच से अपने साथी भरतपुर जिले के ककरुआ निवासी 22 वर्षीय योगेश कुमार के साथ मिलकर नकदी और जेवरात की चोरी की थी. मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी बीते दो-तीन दिनों से चित्तौड़गढ़ में ही छिपा हुआ था.
पढ़ें :तेजस एक्सप्रेस में 70 लाख की चोरी का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख किए बरामद
वह अपने एक जानकार के यहां पर था. ऐसे में हम उसके पीछे पड़ताल में लगे हुए थे. उसने अपना मोबाइल भी बंद किया हुआ था और सिम भी फेंक दिया था. ऐसे में तकनीक अनुसंधान से ही हम उसे पकड़ पाए. उसे गिरफ्तार करके कोटा लेकर आए हैं, साथ ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ, पहले से पकड़े गए आरोपी योगेश कुमार, उसके सगे भाई मनोज यादव और चचेरे भाई रॉकी यादव को पुलिस ने डिमांड पर लिया हुआ है. दोनों आरोपियों से करीब 5 लाख रुपए बरामद किए थे.
आपको बता दें कि 12 सितंबर को दिल्ली से बैठे लोहित रैगर के पास उसके मालिक की दी हुई बैग जिसमें 540 ग्राम सोने के जेवर और 36.50 लाख रुपए नकद थे. जेवर की राशि भी 33.50 लाख थी, जिन्हें चेकिंग का डर दिखाकर आरोपी बैग अपने पास ले लिए थे. इसके बाद कोटा स्टेशन पर दोनों आरोपी बैग लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद कोटा स्टेशन से टैक्सी के जरिए हिंडौन करौली पहुंच गए थे.