राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने किया NH-52 जाम, शिक्षा विभाग ने किया तुरंत तबादला - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

रामगंज मंडी के पामाखेड़ी गांव में शिक्षिका का बच्चों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस पर शिक्षिका के विरोध में बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया. मामले में शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षिका का तबादला कर दिया है.

Parents misbehaved with children of teacher in Kota, blocked National Highway-52 in protest
कोटा में शिक्षिका का बच्चों के साथ दुर्व्यवहार अभिभावकों ने विरोध में किया नेशनल हाईवे-52 जाम

By

Published : Oct 14, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:02 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखंड की सलावद पंचायत क्षेत्र के पामाखेड़ी गांव में गुरुवार को शिक्षिका का स्कूल के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने गुस्से में आकर बच्चों की किताबें और बैंग फाड़ दिए. जिससे आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगाकर एनएच-52 पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद जाम को खुलवाया. वहीं, मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका के तबादले का आदेश तुरंत जारी कर दिया.

मामले में ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाईवे-52 को जाम कर दिया. जिससे हाईवे पर वाहनों की दोनों साइड लंबी-लंबी कतारें लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर दो घंटे बाद जाम खुलवाया. जिसके के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षिका का तुरंत तबादला कर दिया.

पढ़ें.CM गहलोत के बाद मंत्री रघु शर्मा ने कहा- बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार

ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि गांव के स्कूल में करीब 9 साल से एक शिक्षिका राजेश बर्बरतुनिया है जो विद्यार्थियों के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार करती है. गुरुवार को भी शिक्षिका ने बच्चों के साथ मारपीट की किताबें और बेग भी फाड़ दिए. साथ ही एक बच्चे के गले को भी दबाया. शिक्षिका से विद्यालय का स्टाफ भी परेशान है. इसको लेकर हमने सुबह विद्यालय का गेट बंद कर आक्रोश जताया.

पढ़ें.बिजली संकट पर CM गहलोत की अपील- बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें

हाईवे पर पत्थर और झाड़ियां बिछा कर जाम लागा दिया. शिक्षा के मंदिर में गुरु भगवान होता है लेकिन नन्हें बच्चो से ऐसी बर्बरता करने वाला शिक्षक नहीं हो सकता है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी अधिकारी को दी. इस पर शिक्षका राजेश बर्बरतुनिया का तुरंत तबादला कर अलोद प्राथमिक विद्यालय भिजवाया गया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details