रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र की उप तहसील चेचट में राजकीय वरिष्ट उपाध्यय संस्कृत विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद स्कूल की एक और बालिका सामने आई है. शुक्रवार को उसी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था. बालिका की हिम्मत को देख शनिवार को एक और शिक्षक के खिलाफ एक बालिका ने आवाज उठाई.
शिक्षक द्वारा हुई छात्रा के साथ छेड़छाड़ वहीं ग्रामीणों के साथ बालिका और परिजनों ने पुलिस उपाधीक्षक को परिवाद दिया. चेचट थाना प्रभारी ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में रिपोर्ट दर्ज की. छात्रा के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कर बताया कि मेरी बालिका राजकीय वरिष्ट उपाध्यय संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई करती है.
यह भी पढ़ें- कोटा: बारिश बनी आफत, दुकानें हुई जलमग्न
मामला 6 मार्च 2019 का है जब मैं और मेरी पत्नी खेत पर गए हुए थे. मेरी बालिका घर पर अकेली पढ़ाई कर रही थी. तब शिक्षक किशन गोपाल शाक्यवाल घर पर आया और मेरी बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा तभी बालिका ने विरोध किया और सारी बात मम्मी पापा को बताने को बोला तो शिक्षक घर से चला गया. हमारे घर पर आते ही मेरी बालिका ने सारा घटनाक्रम हमको बताया. तभी अगले दिन में स्कूल पहुच शिक्षक की शिकायत प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल ने हमे कार्यवाही का आश्वासन दिया. लेकिन, कोई भी कार्रवाई नहीं की. इस मामले में बालिका के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चेचट थाने में शिक्षक किशन गोपाल शाक्यवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं चेचट थाना प्रभारी ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.