कोटा. लघु उद्योग भारती की तरफ से स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी 5 से 7 जनवरी के बीच माहेश्वरी भवन में आयोजित होगी. इस प्रदर्शनी में सिडबी की सहायता से छोटे स्तर पर कार्य करने वाली महिला उद्यमियों और स्वतंत्र सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने का तरीका बताया जाएगा. जिस तरह से बड़ी शॉपिंग वेबसाइट इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए 25 से 30 फीसदी पैसा लेती है. वह उन्हें नहीं देना पड़ेगा और उन्हें सरकारी पोर्टल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से जोड़ा जाएगा. इसके बाद वह अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकेंगे और उनकी आय भी इसे होगी. महिला उद्यमियों को रियायती दर पर स्टॉल्स उपलब्ध करवाई जाएगी.
लघु उद्योग भारती कोटा की महिला इकाई अध्यक्ष शशी मित्तल का कहना है कि इस प्रदर्शनी के दौरान ही सिडबी के अधिकारी महिलाओं को कैंप लगाकर ट्रेनिंग देंगे और उन्हें ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के बारे में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें यह भी बताया जाएगा कि वे अपने प्रोडक्ट की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं. ओएनडीसी रजिस्ट्रेशन के लिए भी महिला उद्यमियों को पैसा नहीं देना होगा. इसमें शामिल कई महिला उद्यमी और वेंडर को एमएसएमई के रजिस्ट्रेशन कर जोड़ा जाएगा.