राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाचा के घर रह रही छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार - ETV Bharat Rajasthan news

कोटा में एक छात्रा की संदिग्ध मौत हुई है. छात्रा के परिजनों ने पोस्टमार्टम (Suspicious Death of Girl in Kota) करवाने से भी इनकार कर दिया और मौत को सामान्य बताया. हालांकि, अस्पताल के अनुसार छात्रा ने सुसाइड किया है.

suspicious death of Girl in Kota
छात्रा की संदिग्ध मौत

By

Published : May 3, 2023, 1:47 PM IST

कोटा.जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके में 16 वर्षीय की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने मंगलवार सुबह छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम के ही ले गए. उनका कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहिए. हालांकि, अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार छात्रा ने आत्महत्या की है.

हेड कांस्टेबल द्वारका लाल का कहना है कि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव लेने की इच्छा जाहिर की थी. उच्चाधिकारियों के सहमति मिलने के बाद 5 लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए और इसके बाद ही शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि छात्रा की तबीयत मंगलवार सुबह घर पर ही बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजन उसे जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई.

पढ़ें. Suicide in Kota : नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, मध्य प्रदेश के सागर की थी रहने वाली

मां-पिता की हो चुकी थी मौत : सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय छात्रा बयान देने की स्थिति में नहीं थी. इस मामले में परिजनों ने छात्रा की मौत को सामान्य बताया है. हालांकि अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार छात्रा ने सुसाइड किया है. परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय छात्रा 9वीं से पास होकर 10वीं में पहुंची थी. उसके पिता और मां की मौत हो चुकी है. दोनों की मौत के समय छात्रा की उम्र करीब डेढ़ साल की थी. इसके बाद से वह बड़ी बहन के साथ चाचा के घर पर रह रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details