राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: इटावा में पुलिस ने जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - kota crime news

कोटा के इटावा में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक परिवार पर जानलेवा हमले करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 9:30 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोताडॉ मालियान गांव में एक परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार नोताडा मालियान निवासी घनश्याम प्रजापत के परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इस मामले में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी शागिर अली उर्फ नारंगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें:चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी

गौरतलब है कि घनश्याम प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें 19 दिसंबर को सुबह के समय आरोपी घर पर आकर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर भाग गए था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया था.

जिसके बाद सोमवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं, उक्त मामले को लेकर मंगलवार को सुल्तानपुर कस्बे के सामाजिक संगठनों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details