कोटा.मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने आई झारखंड निवासी कोचिंग छात्रा के आत्महत्या के मामले को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुए बयान दिया था. इस पर छात्रा के परिजनों ने आपत्ति जताई है. कोटा पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सबूत मांगा है. वहीं, इस मामले में विज्ञान नगर थाने के एएसआई ने भी किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने और प्रेम प्रसंग का मामला होने से इनकार किया है.
प्रशासन को करना चाहिए खुलासाःछात्रा के पिता ने शांति धारीवाल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह की बात की जा रही है, अगर वैसा मामला है तो प्रशासन को इसका खुलासा करना चाहिए. साथ ही कहा कि इसके सबूत मुझे भी दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ऐसी बिल्कुल नहीं थी, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पिता ने कहा कि बेटी घर से जिद करके कोटा आई थी और उससे 12 सितंबर को बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी होशियार थी और सुसाइड करने जैसी कोई स्थिति नहीं थी. वहीं, इस मामले में एएसआई अमरचंद का कहना है कि सुसाइड नोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि परिजन जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं, वह भी नहीं बताए गए हैं. उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के प्रेम प्रसंग और सुसाइड नोट मिलने की बात पर भी किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है. एएसआई ने कहा कि सुसाइड का कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : कोटा में झारखंड की कोचिंग छात्रा ने की खुदकुशी, कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस