कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार को चंबल कॉलोनी काली बस्ती निवासी मुकेश और उसकी पत्नी सुशीलाबाई ने दायीं नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. दंपत्ति के कूदते ही आसपास खड़े लोगों ने उन्हें निकालने की पूरी कोशिश की. लेकिन, नाकामयाब रहे.
बता दें, लोगों ने इसकी सूचना कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
दरअसल, घटना सोमवार दोपहर की है जब उफनती हुई नहर में सुशीलाबाई ने अचानक छलांग लगा दी. हालांकि उसे बचाने के लिए पति मुकेश ने भी नहर में कूद गया. लेकिन, नहर के तेज बहाव में वो दोनों डूब गए.
कोटा : उफनती नहर में कूदकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या - राजस्थान
कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार को चंबल कॉलोनी काली बस्ती निवासी मुकेश और उसकी पत्नी सुशीलाबाई ने दायीं नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. दंपत्ति के कूदते ही आसपास खड़े लोगों ने उन्हें निकालने की पूरी कोशिश की. लेकिन, नाकामयाब रहे.
हालांकि, दोनों को कूदता देख आस पास खड़े लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की और बिना डरे वो भी नहर में कूद गए. मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर को नांता नहर पहुंची. जहां से पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर एमबीएस अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी. फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.