कोटा. एमबीएस अस्पताल में शुक्रवार को अचानक संविदा कार्मिकों ने हड़ताल कर दी. इस हड़ताल के चलते उपचार करवाने आए एक मरीज की मौत हो गई है. इलाज करवाने आए परिजनों का कहना है कि हड़ताल के चलते वह पर्ची भी नहीं कटवा पाए. इसके अभाव में उन्हें इलाज नहीं मिला जब भी निजी अस्पताल ले जा रहे थे. तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर समय खराब किया इसी के चलते उनकी मौत हुई है.
वहीं कैथून थाना क्षेत्र के मोरपा गांव के निवासी विद्यासागर मीणा ने बताया कि उनके पिता दयाराम मीणा खाना खाकर अपने खेत पर गए थे. किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके पिता खेत में गिरे हुए हैं. ऐसे में वह तुरंत खेत पर पहुंचे और पिता को लेकर एमबीएस अस्पताल लाए. जहां पर हड़ताल हो रही थी और चिकित्सक ने पर्ची मांगी, लेकिन पर्ची कटवाने में टाइम लग रहा था. ऐसे में वह पिता को लेकर निजी अस्पताल ले जाने लगे, तब पुलिस ने उन्हें ले जाने से रोका. इस दौरान भी उनका कुछ समय खराब हुआ.