राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: यहां छात्र ने दो हाथों में बाइक उठाकर दिखाया स्टंट...देखें Video - bike picking stunt

कोटा में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिले. जहां छात्र अलग-अलग तरह के स्टंट करते जा रहे थे. कोई तेज बाइक चलाकर उससे स्टंट दिखा रहा था. तो कोई दोनों हाथों में बाइक को उठाकर करतब दिखा रहा था. इन स्टंट के जरिए अपने छात्र नेता के लिए वोट मांग रहे थे.

Stunts done during the student union elections, students union election 2019,छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Aug 27, 2019, 7:45 PM IST

कोटा. जिले में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अलग-अलग नजारे देखने को मिले. कई छात्र अलग-अलग तरह के स्टंट कर अपने छात्र नेता और प्रत्याशी के लिए वोट का जुगाड़ करते नजर आए. वहीं उम्मेद स्टेडियम और कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर हुड़दंग कर रहे छात्रों पर पुलिस के घुड़सवारों ने घोड़ा दौड़ा कर खदेड़ा लिया.

छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुए स्टंट

पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019: गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में वोट देने आई छात्रा की जेब में मिला चाकू

मामले के अनुसार कोटा शहर के 8 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के दौरान काफी संख्या में छात्र कॉलेज परिसर के आसपास नजर आए. इनमें से कुछ छात्र अलग-अलग तरह के स्टंट भी करते जा रहे थे. कोई तेज बाइक चलाकर स्टंट दिखा रहा था, तो कोई दोनों हाथों में बाइक को उठाकर करतब दिखा रहा था. इस दौरान यहां पर खड़े हुए अन्य छात्र हूटिंग और शोर-शराबा कर रहे थे. हूटिंग और हुड़दंग की सूचना मिलने पर पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. हूटिंग कर रहे इन छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस के घुड़सवार जवानों ने अपने घोड़े दौड़ा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details