राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी

कोटा के इंद्र विहार में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी निजी कोचिंग से कर रहा था. छात्र की आत्महत्या के बाद कोटा पहुंचे परिजनों ने कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि बच्चा 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था और उसका कार्ड दोस्त पंच कर रहा था. इसके बावजूद कोचिंग संस्थान को यह जानकारी नहीं लगी.

इंद्र विहार कोटा, Indra Vihar Kota, Case of suicide in kota, कोटा की खबर

By

Published : Sep 13, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 2:19 PM IST

कोटा.जिले में एक और कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र भीलवाड़ा जिले का रहने वाला था और कोटा के इंद्र विहार में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी निजी कोचिंग से कर रहा था. वहीं छात्र की आत्महत्या के बाद कोटा पहुंचे परिजनों ने कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप लगाया है.

कोटा में मेडिकल छात्र ने लगाई फांसी

साथ ही उनका कहना है कि बच्चा 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था और उसका कार्ड दोस्त पंच कर रहा था. इसके बावजूद कोचिंग संस्थान को यह जानकारी नहीं लगी. जवाहर नगर थाना पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यह 4 दिन में आत्महत्या का दूसरा मामला है.

पढ़ें-कोटा में बिना सूचना के रेलवे ने बंद किया गेट, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के निवासी रोहित सुवालका कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह इंद्र विहार में एक मकान में किराए से रह रहा था. गुरुवार रात करीब साढे आठ बजे रोहित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इसका पता जब मकान मालिक को चला तो उन्होंने जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. साथ ही परिजनों को भी सूचना दी.

पढ़ें- कोटा : रामगंजमंडी में हुई झमाझम बारिश, गणेश विसर्जन में हुई परेशानी

पुलिस ने मृतक रोहित शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसके पिता ने कहा कि 10 तारीख को रोहित से बात हुई थी और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण उसे वापस आने के लिए भी कहा था. साथ ही परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि रोहित पिछले एक माह से कोचिंग नहीं जा रहा था और अपने दोस्त के जरिए कार्ड को पंच करवा रहा था. कोचिंग संस्थान को इतनी बड़ी घटना की जानकारी भी नहीं मिली. परिजनों का कहना है कि कोचिंग संस्थान को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि आगे से ऐसी घटना न हो.

Last Updated : Sep 13, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details