राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: JDB कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने सहायक निदेशक कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन - जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन

कोटा के जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सहायक निदेशक का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतवनी दी.

JDB Commerce College Students protested, जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन
JDB कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

By

Published : Jan 23, 2020, 7:05 PM IST

कोटा. जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने छात्रासंघ अध्यक्ष प्राची शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सहायक निदेशक डॉ. केएम गवेंद्रा का छात्राओं ने उनके चेंबर में घुसकर घेराव किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

JDB कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची शर्मा के साथ प्रदर्शनकारी छात्राएं इस बात से आक्रोशित है कि वह लगातार कॉलेज प्रशासन से मांग कर रही है कि कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाया जाए और उसके लिए फंड और व्यवस्थाएं जुटाई जाएं, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से बार-बार मांग को टाला जा रहा है. इसी बात को लेकर छात्राएं आक्रोशित हुई है. उन्होंने गुरुवार को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

इस दौरान जब सहायक निदेशक उन्हें चेंबर में नहीं मिले, तो वह गेट पर धरने पर बैठ गई. बाद में सहायक निदेशक डॉ. गवेंद्रा कार्यालय में पहुंचे, तो उनका छात्राओं ने घेरावकर ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें- कोटा में निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

छात्राओं ने ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि जल्द कॉलेज प्रशासन में दखल दखल देते हुए उनकी मांग को पूरी करवाया जाएं. नहीं तो आने वाले दिनों में छात्राओं की ओर से कॉलेज प्रशासन और कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details