कोटा. जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं ने छात्रासंघ अध्यक्ष प्राची शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सहायक निदेशक डॉ. केएम गवेंद्रा का छात्राओं ने उनके चेंबर में घुसकर घेराव किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची शर्मा के साथ प्रदर्शनकारी छात्राएं इस बात से आक्रोशित है कि वह लगातार कॉलेज प्रशासन से मांग कर रही है कि कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाया जाए और उसके लिए फंड और व्यवस्थाएं जुटाई जाएं, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से बार-बार मांग को टाला जा रहा है. इसी बात को लेकर छात्राएं आक्रोशित हुई है. उन्होंने गुरुवार को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.