कोटा.जिले में फंसे अलग-अलग राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स की घर वापसी का क्रम जारी है अब इस क्रम में पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के छात्र भी जुड़ गए हैं. कोटा से बुधवार को पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के कोचिंग स्टूडेंट्स रवाना होंगे. दोनों जगह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें स्टूडेंट्स को लेकर जाएंगी.
पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के स्टूडेंट्स की भी कोटा से होगी घर वापसी. इनको लेने के लिए अधिकारी और पुलिस बल के जवान कोटा पहुंच गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक कर योजना बना रहे हैं कि किस तरह से छात्रों की वापसी होगी.
कोटा की कोचिंग संस्थानों के इन दोनों राज्यों के करीब 2800 स्टूडेंट्स रवाना होंगे.
इसके लिए 101 बसें झालावाड़ रोड स्थित होटल कंट्री इन के नजदीक, जवाहर नगर और लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी पर खड़ी होगी. इन बसों की रवानगी की दोपहर बाद कोटा से शुरू होगी. पश्चिमी बंगाल के लिए कोलकाता, सिलिगुरी व आसनसोल तीन रूट बनाए गए हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को दो बजे से निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक
वहीं इसी तरह कर्नाटक के लिए सात बसों से करीब ढ़ाई सौ से अधिक स्टूडेंट्स रवाना होंगे. आपको बता दें कि अब तक कोटा से करीब 23000 कोचिंग छात्रों की 10 से ज्यादा राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में वापसी हो चुकी है.