राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक भारत श्रेष्ठ भारत के युवा संगम में भाग लेने तमिलनाडु गए राजस्थान के स्टूडेंट, तमिल कल्चर से होंगे रूबरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत युवा संगम में इंटर स्टेट स्टूडेंट विजिट के तहत कोटा से एक दल तमिलनाडु विजिट के लिए गया है. इन विद्यार्थियों को ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Students from Rajasthan went to Tamil Nadu to participate in Yuva Sangam
युवा संगम में भाग लेने तमिलनाडु गए राजस्थान के स्टूडेंट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 7:59 AM IST

कोटा. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के तहत इंटर स्टेट स्टूडेंट विजिट आयोजित की जाती है. इसके लिए इस बार राजस्थान की तरफ से नोडल इंस्टिट्यूट इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोटा (ट्रिपल आईटी) को बनाया गया था. इसके तहत युवा संगम में तमिलनाडु से राजस्थान को जोड़ा गया है. यह दल कोटा से तमिलनाडु के त्रिची के लिए बुधवार रात को रवाना हो गया.

इन विद्यार्थियों को ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर डॉ. पिल्ली इमैनुएल शुभांकर ने हरी झंडी दिखाकर संस्थान से रवाना किया. इसके बाद यह दल देर रात 1 बजे ट्रेन से तमिलनाडु के लिए रवाना हो गया. 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' राजस्थान के कॉर्डिनेटर और ट्रिपल आईटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु का नोडल इंस्टीट्यूट तिरुचिरापल्ली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) को बनाया गया है.

युवा संगम में भाग लेने तमिलनाडु गए राजस्थान के स्टूडेंट

ऐसे में विद्यार्थी 7 दिन की वहां विजिट करेंगे. तिरुचिरापल्ली आईआईएम के साथ रामेश्वरम, गांधी म्यूजियम, इंडस्ट्री, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिचुर, चेन्नई, राजभवन, महाबलीपुरम, मन्नारगुडी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल म्यूजियम, मदुरई सहित कई जगहों पर जाएंगे. वहां की संस्कृति और तौर तरीकों को समझेंगे. इसके साथ ही इस विजिट में धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को भी देखेंगे. लोकल कम्युनिटी से भी संवाद करेंगे और स्थानीय विद्यार्थियों से भी चर्चा करेंगे.

तमिल कल्चर से होंगे रूबरू होंगे राजस्थान के स्टूडेंट

पढ़ें :पुष्कर पशु मेलाः देशी खेलों में रमे विदेशी मेहमान, मूंछ और साफा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

डॉ. अग्रवाल के अनुसार इसी तरह से इस बार तमिलनाडु का भी दल राजस्थान भ्रमण को आने वाला है. यह 8 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगा. इस दल को ट्रिपल आईटी कोटा कैंपस में रुकवाया जाएगा. यहां से ही उनका राजस्थान विजिट का 7 दिन का कार्यक्रम रहेगा. बता दें कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का युवा संगम कार्यक्रम चलता है, जिसका यह तीसरा चरण है. इस योजना के तहत राजस्थान से 50 विद्यार्थियों का चयन कर तमिलनाडु में भेजा जाना था. इनमें 39 विद्यार्थी बुधवार को विजिट पर गए हैं. इनमें राजस्थान के लगभग सभी जिलों से प्रतिनिधित्व दिया गया है. इनमें 18 छात्राएं और 21 छात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details