राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने लगाई फांसी, आज थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा - Student hanged before 10th exam

जिले के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में पढ़ाई के दबाव के चलते एक 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार को छात्रा की 10वीं की परीक्षा थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार छात्रा के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने लगाई फांसी, Student hanged under stress of studies
कोटा में पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने लगाई फांसी

By

Published : Mar 12, 2020, 3:53 PM IST

कोटा.जिले में किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने 10वीं के पेपर से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. मामले के अनुसार आरा मशीन के पास साजिदेहड़ा निवासी 16 वर्षीय मेहराज 10वीं की स्टूडेंट है. जिसने बुधवार शाम को खुद को कमरे में बंद कर लिया. जिसके बाद पंखे में चुन्नी का फंदा बना कर जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने लगाई फांसी

वहीं, जब मेहराज की मां ने उसे आवाज दी तो वह नहीं आई. ऐसे में जब मां ने खिड़की से कमरे में झांका तो मेहराज पंखे से लटकी हुई थी. उन्होंने चिल्ला कर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. जिसके बाद उसे पंखे से उतारकर नजदीकी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव एमबीएस अस्पताल में रखवाया. जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक छात्रा के पिता अब्दुल रईस का कहना है कि मेहराज हसमुख लड़की थी, बुधवार को स्कूल जाकर अपना परीक्षा का प्रवेश पत्र भी लेकर आई थी.

पढ़ें-मार्च क्लोजिंग: बूंदी में विद्युत विभाग को वसूलने है 110 करोड़ रुपए, सरकारी दफ्तरों के 32 करोड़ बकाया

लेकिन बुधवार शाम को उसने पढ़ाई के तनाव में आकर फांसी लगा ली. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पढ़ाई के तनाव की बात कही है. इस संबंध में मर्ग दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बालिका के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details