कोटा.राजस्थान में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ही सरकार रही है. बीते 30 सालों से बात की जाए (Kota division Student election) तो हर 5 साल पर भाजपा या कांग्रेस एक दूसरे को हटाकर सत्तासीन हुई है. वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन हाड़ौती में कांग्रेस स्टूडेंट यूनियन की हालत 35 कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव में कमजोर नजर आई है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मजबूत होकर इन चुनावों में जीती है.
कोटा विश्वविद्यालय को मिलाकर 35 शिक्षण संस्थानों में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. जिनमें 17 जगहों पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. जबकि एनएसयूआई केवल पांच जगहों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं कोटा विश्वविद्यालय में तो एनएसयूआई के प्रत्याशी ने चुनाव ही नहीं लड़ा. इसके कारण वहां सीधा मुकाबला निर्दलीय और एबीवीपी के बीच था. यहां एबीवीपी को भी हार मिली है. जबकि कोटा विश्वविद्यालय के अलावा 12 कॉलेजों में भी निर्दलीय अध्यक्ष ही चुने गए हैं. कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रघुराज सिंह परिहार ने बताया कि संभाग के सभी कॉलेजों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ था और आज मतगणना के बाद सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई है. प्रशासन ने जुलूस निकालने पर रोक लगाई थी. ऐसे में सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके घर पर पुलिस सुरक्षा में पहुंचाया गया.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में ट्रेंड बरकरार, निर्दलीय निर्मल चौधरी जीते
पढ़ें. कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में ABVP के मनीष सामरिया बने अध्यक्ष
पढ़ें. महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात
कोटा में एनएसयूआई के साथ एबीवीपी के समीकरण बिगड़े:कोटा जिले में एबीवीपी के समीकरण बिगड़े हुए (Student Election Result in Kota division) हैं. कोटा विश्वविद्यालय के साथ 13 कॉलेजों में चुनाव हुए थे. इनमें आठ जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे. इनमें संयुक्त मोर्चा के समर्थित एक उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. जबकि केवल दो जगहों पर ही एनएसयूआई और तीन जगह पर एबीवीपी काबिज हुई है. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में निर्दलीय आशीष मीणा, कॉमर्स में अर्पित जैन, लॉ में गौरव मीणा, कनवास में महेंद्र मेहता, इटावा में लक्ष्मी मीणा, सांगोद में कुलदीप पंकज, कोटा विश्वविद्यालय में अजय पारेता, संस्कृत कॉलेज में विनोद कुमार लोधा जीते हैं. जबकि एबीवीपी से गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में मनीष सामरिया, जेडीबी आर्ट्स से शिवानी दुबे और कॉमर्स से दीप्ति मेवाड़ा विजयी हुए. एनएसयूआई की अंजलि मीणा, जेडीबी साइंस और काजल सुमन रामगंज मंडी ने भी जीत हासिल की है.