राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते कोचिंग छात्र ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ब्रेकअप की कहानी - सुसाइड नोट में लिखी ब्रेकअप की कहानी

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में नीट की कोचिंग कर रहे बेरली के छात्र अनिकेत ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में जानकारी सामने आई है कि अनिकेत ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर मौत को गले (student suicide in love affair in Kota) लगाया. उसका लिखा एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें उसने ब्रेकअप से परेशान होने की जानकारी दी.

Student committed suicide after break up, he wrote break up story in suicide note
प्रेम प्रसंग के चलते कोचिंग छात्र ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ब्रेकअप की कहानी

By

Published : Dec 24, 2022, 3:48 PM IST

कोटा. जवाहर नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र अनिकेत आत्महत्या की थी. इस मामले में एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है. सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि अनिकेत का एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस छात्रा ने ब्रेकअप कर लिया (Student committed suicide after break up) था. जिसके बाद ही उसने आत्महत्या का कदम उठाया.

उसने यह भी लिखा है कि ब्रेकअप के कारण ही वह पढ़ाई नहीं कर पा रहा था. और इसी वजह से कोचिंग में भी छुट्टियों पर ही चल रहा था. अनिकेत के परिजन शनिवार को कोटा पहुंचे. जवाहर नगर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस में किसी भी संबंध में जानकारी देने से इनकार कर दिया. साथ ही परिजनों को भी पुलिस ने मीडिया से बातचीत करने से रोक दिया. इसके चलते कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई.

पढ़ें:Suicide in Kota: नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी, यूपी के बरेली का था रहने वाला

हालांकि पड़ताल में सामने आया है कि छात्र करीब 3 साल से कोटा में ही रुका हुआ था और ड्रॉपर बैच का स्टूडेंट था. उसने 3 महीने पहले ही कोचिंग संस्थान बदला था और हॉस्टल भी बदलकर इंद्र विहार में शिफ्ट किया था. डेंगू से बीमार होने के बाद वह छुट्टियों पर अपने गांव बरेली गया था. वहां भी काफी समय रहा था. वहां से वापस लौटने के बाद भी वह ज्यादातर समय हॉस्टल में ही रहता था. बीमारी के चलते कोचिंग संस्थान में भी पढ़ाई करने नहीं जा रहा था.

पढ़ें:मेडिकल की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने की खुदकुशी, बिहार के थे रहने वाले

आपको बता दें कि छात्र अनिकेत सिंह ने शुक्रवार को अपने इंद्र विहार स्थित हॉस्टल में ही आत्महत्या कर ली थी. अनिकेत का भाई कई घंटों से शुक्रवार को कॉल किया जा रहा था, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था. उसके फोन रिसीव नहीं करने पर भाई ने हॉस्टल वार्डन को इस संबंध में जानकारी दी थी. हॉस्टल में छात्रों ने दरवाजे के नीचे मोबाइल से देखकर फोटो लिया. तब अनिकेत के आत्महत्या की जानकारी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details