कोटा. इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने आने वाले छात्रों के सुसाइड के मामले थम नहीं रहे हैं. एक और छात्र के सुसाइड का मामला कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में सामने आया है. यह छात्र IIT प्रवेश की तैयारी के लिए कोटा में रूका हुआ था. बताया जा रहा है, कि उसका जेईई मेंस क्लियर नहीं हो पाया था. ऐसे में रिजल्ट आने के बाद से ही वह स्ट्रेस में था.
बताया जा रहा है, कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी विजय कुमार पुत्र रामगोपाल महावीर नगर प्रथम मकान नंबर 571 स्थित रिद्धि-सिद्धि हॉस्टल में किराए से रहता था. शनिवार रात को वह खाना खाकर अपने हॉस्टल के रूम में सो गया था. इसके बाद से रविवार शाम तक वह नजर नहीं आया.
जिसके बाद हॉस्टल संचालक ने जवाहर नगर थाना पुलिस को देर रात सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो छात्र पंखे से लटका हुआ मिला. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को उसके आत्महत्या करने की सूचना दी गई है.