राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: JEE मेंस में नहीं बनी अच्छी परसेंटाइल, छात्र ने की आत्महत्या - kota student suicide

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के रिद्धि सिद्धि हॉस्टल में रहकर IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र विजय कुमार ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है, कि उसका JEE मेंस क्लियर नहीं हो पाया था. ऐसे में रिजल्ट आने के बाद से ही वह स्ट्रेस में था. रविवार को छात्र ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर लिया.

कोटा में छात्र ने की खुदकुशी, Student commits suicide in Kota
कोटा में छात्र ने की खुदकुशी

By

Published : Jan 20, 2020, 1:48 PM IST

कोटा. इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने आने वाले छात्रों के सुसाइड के मामले थम नहीं रहे हैं. एक और छात्र के सुसाइड का मामला कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में सामने आया है. यह छात्र IIT प्रवेश की तैयारी के लिए कोटा में रूका हुआ था. बताया जा रहा है, कि उसका जेईई मेंस क्लियर नहीं हो पाया था. ऐसे में रिजल्ट आने के बाद से ही वह स्ट्रेस में था.

कोटा में छात्र ने की खुदकुशी

बताया जा रहा है, कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी विजय कुमार पुत्र रामगोपाल महावीर नगर प्रथम मकान नंबर 571 स्थित रिद्धि-सिद्धि हॉस्टल में किराए से रहता था. शनिवार रात को वह खाना खाकर अपने हॉस्टल के रूम में सो गया था. इसके बाद से रविवार शाम तक वह नजर नहीं आया.

जिसके बाद हॉस्टल संचालक ने जवाहर नगर थाना पुलिस को देर रात सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो छात्र पंखे से लटका हुआ मिला. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को उसके आत्महत्या करने की सूचना दी गई है.

पढ़ें- मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया, कि छात्र अभी किसी भी कोचिंग में पढ़ाई नहीं कर रहा था.वह सेल्फ स्टडी कर रहा था. जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद वह स्ट्रेस में था. इसी के चलते शायद उसने अपने कमरे में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है.

हालांकि इस मामले में हॉस्टल संचालक की भी गलती सामने आ रही है. क्योंकि छात्र शनिवार रात के बाद रविवार को पूरे दिन नहीं दिखा, लेकिन उसने किसी भी तरह की कोई जानकारी छात्र के बारे में नहीं जुटाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details