राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को किया गया जागरूक - Road safety month

कोटा के इटावा में सड़क सुरक्षा माह को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. जिसमे पुलिस की ओर से वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने की अपील की गई.

Kota awareness campaign,  Street play in kota
सड़क सुरक्षा माह को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2021, 7:05 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में सड़क सुरक्षा माह को लेकर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की. साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की.

पुलिस ने बताया कि लापरवाही से दुर्घटनाएं घटित होती हैं. जान भी चली जाती है. इस दौरान पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मूल मंत्र देते हुए सदैव दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने की भी अपील की.

पढ़ें-एसीबी ने 565 पेज के चालान मेंं पेश किया निलंबित आईएएस इंद्र सिंह राव का काला चिट्ठा

इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा और एसएचओ बजरंगलाल मीणा ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील करते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया. गौरतलब है कि प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details