राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में स्टेट हाइवे 9B खस्ताहाल, वाहन चालकों के लिए बनी मुसीबत - रामगंजमंडी के स्टेट हाइवे

कोटा के रामगंजमंडी के स्टेट हाइवे 9बी सड़क पर बारिश से गड्ढों में पानी भर गए हैं. जिससे वाहन चालकों को गड्ढें नजर नहीं आने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं राहगीरों का कहना है कि सड़क पर बारिश के पहले से ही गड्ढें थे पर प्रशासन ध्यान नहीं दिया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

state highway 9B, स्टेट हाइवे 9बी, रामगंजमंडी कोटा न्यूूज, pits on state highway

By

Published : Sep 16, 2019, 2:59 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढें पड़ गए हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेट हाइवे के इतने बुरे हाल हो गए हैं कि बारिश से सड़कों पर हो रहे गड्ढों में पानी भर गया. वहीं गड्ढों की वजह से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

रामगंजमंडी के स्टेट हाइवे 9बी पर लोग गिरकर हो रहें घायल

बता दें कि स्टेट हाइवे 9बी बारिश से पहले ही खराब था. विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया और वहीं गड्ढे गहरे हो गए. अब हो रही बारिश की वजह से उन गड्डो में पानी भर गया है. जिससे वाहन चालक को गड्ढा नजर नहीं आ पाता है. जिससे वाहन चालक गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालक गोविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि स्टेट हाइवे 9बी के इतने बुरे हालात हो गए हैं. इस सड़क पर रोजाना करीब 10 से 15 मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में गिरने से चोटिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. जम्मू-कश्मीर से पिंडदान करने 'गया' पहुंचे तीर्थयात्री, कहा- अनुच्छेद 370 हटने से वहां के लोगों को मिली मुक्ति

वहीं पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों पर हो रहे गड्ढे और उनमें भरा पानी वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. वहीं रामगंजमंडी सुकेत मार्ग स्टेट हाइवे 9बी बारिश से पहले ही खराब थी. विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. साथ ही वाहन चालक लक्ष्मन सिंह ने बताया कि स्टेट हाइवे 9बी के गड्ढों से बचने के लिये सड़कों के किनारे नए रास्ते बनना शुरू हो गया है. सातलखेड़ी से रामगंजमंडी जाते समय पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाइवे 9बी पर कोटा स्टोन की कतरन को डाला जा रहा है जिसके कारण कई वाहनों को भारी नुकसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

वहीं लक्ष्मण ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस गड्ढे में प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार वाहन चालक अपने बच्चों सहित पानी मे गिर जाते हैं. लगता है प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है. अब देखना है कि प्रशासन कब इसकी सुध लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details