रामगंजमंडी (कोटा).क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढें पड़ गए हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेट हाइवे के इतने बुरे हाल हो गए हैं कि बारिश से सड़कों पर हो रहे गड्ढों में पानी भर गया. वहीं गड्ढों की वजह से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
बता दें कि स्टेट हाइवे 9बी बारिश से पहले ही खराब था. विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया और वहीं गड्ढे गहरे हो गए. अब हो रही बारिश की वजह से उन गड्डो में पानी भर गया है. जिससे वाहन चालक को गड्ढा नजर नहीं आ पाता है. जिससे वाहन चालक गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालक गोविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि स्टेट हाइवे 9बी के इतने बुरे हालात हो गए हैं. इस सड़क पर रोजाना करीब 10 से 15 मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में गिरने से चोटिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें. जम्मू-कश्मीर से पिंडदान करने 'गया' पहुंचे तीर्थयात्री, कहा- अनुच्छेद 370 हटने से वहां के लोगों को मिली मुक्ति