कोटा.लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे ओम बिरला का कोटावासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए थे. बूंदी रोड पर कोटा जिले की सीमा शुरू होने से लेकर बिरला के घर तक कदम कदम पर कार्यकर्ताओं द्वारा मालाएं पहनाई गई, फूल बरसाए गए और खूब आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया था.
कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के दौरान स्टेज टूटा, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल - VIRAL
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हाल ही में स्पीकर बनने के बाद कोटा पधारे थे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था. लेकिन एक जगह स्वागत के दौरान उनका स्टेज टूट गया और वे घायल होने से बाल बाल बचे. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लिए रामपुरा में एक मंच बनाया गया था. बिरला के मंच पर पहुंचने के साथ ही कई कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़ गए. जिससे मंच टूट गया. इस दौरान बिरला घायल होने से बाल-बाल बच गए थे. इस घटनाक्रम का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें, 6 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा आए थे. इसी बीच जगह जगह स्वागत किया जा रहा था. वहीं, रामपुरा में स्वागत के दौरान बिरला मंच पर जैसे ही पहुंचे, उनके साथ ही अन्य कार्यकर्ता भी स्टेज पर चढ़ने लगे, जिससे स्टेज टूट गया.