राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी बन जाने से नहीं मिलेगा टिकट, जीत का दमखम होना जरूरीः यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष - Srinivas BV in Tonk

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कोटा में कहा कि यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी बन जाना टिकट मिलने की गारंटी नहीं है. सर्वे और जीत के क्राइटेरिया पूरा होने पर ही टिकट मिलेगा.

Srinivas BV on tickets to youth congress leaders, says potential of winning will be considered
यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी बन जाने से नहीं मिलेगा टिकट, जीत का दमखम होना जरूरीः यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष

By

Published : Jul 15, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 10:30 PM IST

यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को टिकट पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष

कोटा.यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने शनिवार को कोटा के दौरे पर कहा कि यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी बन जाना, टिकट मिलने की गारंटी नहीं है. सर्वे का आधार और जीत का क्राइटेरिया पूरा होना जरूरी है.

सर्वे में जिसका नाम आएगा, उसी युवा को मिलेगा टिकटः रायपुरा इलाके के एक निजी रिजॉर्ट में आयोजित कांग्रेस के संभाग स्तरीय प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शिरकत करने आए श्रीनिवास ने राजस्थान में युवाओं की वकालत के सवाल पर कहा कि कोई कोटा सिस्टम नहीं है. कोई पदाधिकारी यूथ कांग्रेस में बन गया है, उसको टिकट मिल जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. कोई मेंबर हो, उसका नाम सर्वे में आ रहा है. जमीन से मजबूती व जीत सकता है. इन सब क्राइटेरिया में आ रहा है, ऐसे ही लोगों को टिकट मिलेगा. पिछली बार भी 10 से 12 लोगों को टिकट दिया गया था. इस बार भी जो पोटेंशियल लोग हैं, उन सभी को टिकट मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें:जितेंद्र सिंह ने कहा जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट, गहलोत की बात का किया समर्थन 2 माह पहले फाइनल हो टिकट

बीजेपी जानती है चुनाव हार रहे हैं, इसलिए चुनावी राज्यों के दौरे कर रहे हैं पीएमःश्रीनिवास ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद माहौल बदला है. उससे ही कांग्रेस को फायदा हो रहा है. भाजपा को भी यह बात समझ में आ गई है. इसीलिए चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है. राजस्थान में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. मैं बीजेपी और पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि वह कर्नाटक भी कई बार गए थे. उनका सारा मंत्रिमंडल वहीं पर मौजूद रहा था, लेकिन नतीजा सब जानते हैं. भगवान के नाम पर राजनीति की, लेकिन जीत नहीं पाए हैं.

पढ़ें:Rajasthan Politics : राहुल-खड़गे का 'जिताऊ को टिकट' फॉर्मूला, राजस्थान के उम्रदराज नेताओं के लिए संजीवनी

राजस्थान के पेपर लीक मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक के मामले पर कार्रवाई की है. जबकि मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुजरात मॉडल की बात करते हैं, वहां पर 49 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि इस मुद्दे पर बीजेपी वाले व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ जानती है.

पढ़ें:पायलट-गहलोत के बीच कैसे लागू हो सुलह का फॉर्मूला, पायलट कांग्रेस महासचिव बनना नहीं चाहते, गहलोत उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने को राजी नहीं

महाकाल में किया भ्रष्टाचारः श्रीनिवास ने कहा कि जिन पांचों राज्यों में चुनाव आगामी दिनों में है. वहां पर सभी जगह पर कांग्रेस जीतेगी. कर्नाटक के बाद अलग ही माहौल अब देश का बन गया है. मध्य प्रदेश में चीता लेकर आए थे, लेकिन हालात विपरीत होने के चलते लगातार उनकी मौत हो रही है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश मैं उज्जैन में महाकाल में मूर्तियां लगाई, उसमें भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने पैसा खा लिया. भगवान के नाम पर बीजेपी राजनीति करती है, लेकिन इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा है. इसलिए भगवान इन्हें सबक सिखाएगा. इससे पहले कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू के नेतृत्व में शिवाजी पार्क से बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली के जरिए स्वागत करते हुए बीवी श्रीनिवास को कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष कोटा शहर मोइजुद्दीन गुड्डू, देहात विजय प्रताप, बारां यश जैन, बूंदी निशांत नुवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

टोंक में श्रीनिवास ने मोदी सरकार पर बोला हमलाः श्रीनिवास ने टोंक में भाजपा की केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाने का काम करती है. वे इतना झूठ बोलते हैं कि इनकी झूठ को भी शर्म आ जाये. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान सहित 5 राज्यो में कांग्रेस की सरकार बनेगी. श्रीनिवास शनिवार को बूंदी जाते समय टोंक रुके. जहां नेशनल हाइवे 52 पर यूथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष हंसराज गुंजल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया.

Last Updated : Jul 15, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details