राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी मुश्किल से सत्ता में आई बीजेपी को राज का चस्का चढ़ गया: अशोक चांदना - All India Western Region Inter University Badminton Competition

कोटा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत साल देश पर राज किया है, जब भी जनता ने विपक्ष में बैठने का मैंडेट दिया तो विपक्ष में ही बैठे हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को राज का चस्का चढ़ गया है.

अशोक चांदना का बीजेपी को लेकर बयान, Ashok Chandna statement about BJP

By

Published : Nov 25, 2019, 7:03 PM IST

कोटा. प्रदेश के युवा और खेल मंत्री अशोक चांदना सोमवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा बीजेपी को राज का चस्का चढ़ गया

इस दौरान मीडिया से महाराष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी पार्टी की जीत नहीं होती है, जब भी जीत होती है जनता की जीत होती है. हार होती है तो भी जनता की होती है. लोग जिस पार्टी को जीत दिलाना चाहते हैं, उसे ही वोट करते हैं.

महाराष्ट्र में खंडित जनादेश मिला है. चारों ही पार्टियों को बराबर-बराबर सीट मिल गई है. इसीलिए लगता है कि वोटरों को भी पता नहीं चल रहा है कि वे क्या चाहते थे. उस वजह से ही इतनी कंफ्यूजन हो रही है. बहुत जल्दी ही इन सब पर विराम लग जाएगा.

पढ़ें : Special: गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू हुए Affordable Housing Project को लगा 'ग्रहण', महज 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा

उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए हुए कहा कि पाखंडी तरीके से तिकड़म लगाकर लोगों को खरीद कर राज करना चाहते है. बहुत जल्द ही पर्दा साफ होगा और उनकी शक्ल सामने आ जाएगी. चांदना ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत साल देश पर राज किया है, जब भी जनता ने विपक्ष में बैठने का मैंडेट दिया तो विपक्ष में ही बैठे हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को राज का चस्का चढ़ गया है.

चांदना ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है, उनका बड़ी मुश्किल से राज आया है, अब वह सोचते हैं कि राज हमारा ही होना चाहिए. जबकि, राज किसी का नहीं जनता का होता है, जनता जिसको मैंडेट देगी, उसको हंसी-हंसी स्वीकार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details